मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कटिहार में निकली बाइक रैली
मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कटिहार में निकली बाइक रैली
आजादी के 75 वर्षगांठ के अवसर पर और नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष में उनके द्वारा लोगों के लिए किए गए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से बाइक रैली निकाला गया, विकास तीर्थ यात्रा नाम से इस बाइक रैली के अध्यक्षता कटिहार भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकार कर रहे थे, उन्होंने कहा कि यह बाइक रैली कटिहार से निकलते हुए जिले के कोने कोने तक पहुंच कर नुक्कड़ सभा कर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे, दो दिवसीय इस बाइक रैली का समापन शहर के राजेंद्र स्टेडियम में कल किया जाएगा, इस मौके पर भाजपा विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी महतो के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता ने झंडा दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया।